बहुवचन का अभ्यास-
दिए गए
शब्द के उचित बहुवचन रूप का प्रयोग करते हुए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
१) ग्रामवासी
अ) गाँव
में कई _________ रहते थे।
आ) सभी
_____________ को राजा ने अपने दरबार में बुलाया।
२) राजा-
अ) सभी
________ अपनी प्रजा के भले की सोचते हैं।
आ) कुछ _________ ने स्वयं प्रजा के साथ मिलकर काम
किया।
३) हाथी-
अ) ________
का झुंड सड़क पर आ गया था।
आ) बहुत
सारे __________ सर्कस में काम करते थे।
४) कमरा-
अ) इस घर
में पाँच _____ हैं।
आ) सभी
_________ के रंग अलग-अलग हैं।
५) चटाई
अ) यहाँ
पर तरह-तरह की ____________ हैं।
आ)
कुछ ___________ पर
बने फूल मुझे अच्छे लगे।
No comments:
Post a Comment